images - 2025-06-27T223349.205

 

रजवाहे की पटरी टूटी दर्जनों किसानों के खेतों में घुसा पानी, फसल बर्बाद!

कांधला। विकासखंड क्षेत्र के गांव नाला और कस्बा एलम के दर्जनों किसानों के खेत में रजवाहे की पटरी टूट जाने के कारण पानी घुस जाने से सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद हो गई पीड़ित किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग को शिकायत के बावजूद भी कोई भी कर्मचारी पटरी को बंद करने के लिए नहीं पहुंचा इस दौरान किसानों ने रोष व्याप्त करते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेज कर मुआवजे की मांग की है। विकासखंड क्षेत्र के गांव नाला और कस्बा एलम के किसानों के लिए सिंचाई विभाग ने रजवाहे का निर्माण कर रखा है। रजवाहे के पानी से सभी किसान अपने खेतों पर सिंचाई करते हैं। किसान संजीव, जयवीर, अक्षय, अंकित, नरेश, सुरेश, यशवीर,नरेश , राजीव, राजवीर सहित आदि किसानों का आरोप है कि गत 23 जून की सुबह संजीव पुत्र लहरी के खेत में रजवाहे की पटरी टूट जाने से दर्जनों किसानों के खेतों में पानी घुस गया जिस कारण ज्वार,ईंख सहित आदि फसल बर्बाद हो गई। जब किसानों ने मामले की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी तो कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। किसानों के खेतों में क्षमता से अधिक पानी घुस जाने के कारण किसान भुखमरी की कगार पर हैं। कई दिन बीत जाने के बाद भी सिंचाई विभाग ने टूटी हुई पटरी की कोई भी जानकारी नहीं ली और ना पानी बंद किया बल्कि ऊपर से पानी का जलस्तर और बढ़ा दिया। शुक्रवार को दर्जनों किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी शामली को पत्र भेज कर बताया कि रजवाहे का पानी उनके खेतों में घुस जाने से सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद हो गई सभी किसानों ने निस्तारण की मांग करते हुए सर्वे कर राजस्व टीम को भेज कर मुआवजे की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!