कैराना: बारिश के बाद सामुदायिक अस्पताल के सामने जलजमाव, संक्रमण का खतरा बढ़ा!
कैराना। पिछले बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क पर गंभीर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह समस्या अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जलभराव इतना गंभीर है कि सड़क तालाब का रूप ले चुकी है, जिससे मरीजों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
मोहल्ला आर्यपुरी और कस्बे के बाजारों की ओर जाने वाले राहगीर भी इस जलभराव से प्रभावित हैं। स्थिति की गंभीरता यह है कि सड़क पर जमा गंदा पानी संक्रामक बीमारियों के प्रसार का कारण बन रहा है। विशेषकर अस्पताल के सामने खाली पड़ी जमीन पर लगे कूड़े-करकट के ढेर ने संकट को और बढ़ा दिया है। बारिश के दौरान इन ढेरों से निकली गंदगी सड़क पर जमा पानी में मिलकर हानिकारक बैक्टीरिया पैदा कर रही है, जिससे डेंगू, हैजा और त्वचा रोगों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस समस्या का मुख्य कारण गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था का अभाव है। यह समस्या वर्षों से चली आ रही है, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है। इसी पृष्ठभूमि में मोहल्ला आलकलां के निवासी राहुल सहरावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र में जोर देकर कहा कि जलभराव न केवल आवागमन में बाधक है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।
नगरवासी प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि जल निकासी व्यवस्था को ठीक करने के साथ-साथ कूड़े के अवैध ढेरों को हटाकर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। जब तक ऐसा नहीं होता, बारिश का मौसम कैराना के निवासियों के लिए राहत के बजाय नई मुसीबतें लाता रहेगा।