IMG-20250625-WA0006

 

वार्ड 5 में कूड़े का ढेर व नाले में कचरा, बरसात में बीमारियों का खतरा – कैराना नगरपालिका बेखबर!

प्रशासन की अनदेखी से त्रस्त वार्ड-5, मोहल्लेवासियों ने मांगी तत्काल सफाई!

कैराना (विशेष संवाददाता): नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड-05 में सिटी हॉस्पिटल के समक्ष गंदगी का विशाल अंबार लगा हुआ है, जिससे क्षेत्रवासियों का रोज़मर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नाले में महीनों से जमा कूड़ा-कर्कट नाली प्रणाली को चोक करने की कगार पर पहुँच गया है, जिससे बरसात के दिनों में जलभराव की आशंका गहरा गई है। गंदी हवा और दुर्गंध के कारण राहगीरों का इस मार्ग से गुज़रना दूभर हो रहा है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी इस गंभीर समस्या की ओर जानबूझकर आँखें मूंदे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे फैले कचरे से न केवल पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि मच्छरों और कीटाणुओं के पनपने से डेंगू, मलेरिया और हैजा जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। गर्मी में दुर्गंध और बरसात में सड़ांध से आसपास के घरों में रहना मुश्किल हो गया है।

मोहल्ले के युवा प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने कहा, “नगरपालिका को कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कचरा वाहन नियमित नहीं आता और सफाईकर्मी भी तभी दिखते हैं जब हम विरोध करते हैं।”

नगरपालिका अधिकारियों से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने “तत्काल कार्यवाही का आश्वासन” दिया, लेकिन धरातल पर कोई बदलाव दिखाई नहीं दिया। वार्ड-5 के लोगों ने अब जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने और 48 घंटे के भीतर कचरा हटाने की मांग की है।

कैराना में नगरपालिका की ढुलमुल नीतियों के कारण कई वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बरसात के मौसम में ऐसे कचरे के ढेर जलजनित रोगों को महामारी में बदल सकते हैं।

नोट: यह ख़बर स्थानीय निवासियों की शिकायतों और स्थल का निरीक्षण करने के बाद तैयार की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!