साथियों के साथ रिक्शा लेकर गया युवक लापता, परिवार में हड़कंप! कांधला थाना क्षेत्र के भभीसा से लौटते समय युवक लापता, परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई तहरीर!
कांधला, 25 जून: थाना क्षेत्र के कांधला देहात सलेमपुर मार्ग निवासी महबूब के 21 वर्षीय बेटे महफूज का मंगलवार से लापता होना परिवार के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। घटना के अनुसार, महफूज अपने गाँव के कुछ साथियों के साथ रिक्शा लेकर थाना क्षेत्र के भभीसा गाँव स्थित ईद के भट्टे पर गया था, लेकिन वहाँ से वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने बताया कि महफूज सुबह भभीसा गया था, पर शाम तक घर नहीं पहुँचा। उसके मोबाइल का संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। लंबे इंतजार के बाद चिंतित परिवार ने गुरुवार को कांधला थाना पहुँचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी और युवक की तलाश की माँग की।
महबूब ने पुलिस को बताया कि “मेरा बेटा सामान्य रूप से भभीसा गया था। उसके साथ गए अन्य युवक तो वापस आ गए, लेकिन महफूज का कोई अता-पता नहीं है।” पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया है और संबंधित इलाकों में जाँच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी सूचना देने की अपील की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “युवक के गायब होने की सभी संभावित वजहों की जाँच की जा रही है। उसके साथ गए लोगों से भी पूछताछ की गई है।” परिजनों ने आशंका जताई कि महफूज किसी अप्रिय घटना का शिकार हो सकता है और पुलिस से त्वरित कार्रवाई की माँग की है।