कांधला में ट्रस्ट ने मनाया स्थापना दिवस: TB रोगियों की सहायता के साथ कन्या पूजन और वृक्षारोपण!
ट्रस्ट की छठी वर्षगांठ पर TB मरीज़ों को पोषण पोटली व कन्याओं को छतरी भेंट!

कांधला, 25 जून। मंदिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा बुधवार को अपने स्थापना दिवस की छठी वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित “टीबी मरीज़ों की सहायतार्थ पोषण पोटली योजना” के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पांच पोषण पोटलियाँ प्रदान की गईं। ट्रस्ट की महासचिव डॉ. शिखा कौशिक ने प्रधान कार्यालय आवास (कौशल प्रसाद, एडवोकेट) पर इन पोटलियों का हस्तांतरण किया, जिनमें दालें, चने, दलिया, सोयाबीन आदि आवश्यक सामग्री शामिल थी।
इसके पश्चात, शिवाला हकीम शिवनाथ अंदोसर मंदिर कांधला में मंदिर की आधिकारिक पत्रिका “शिवस्य प्रसाद” के तीसरे अंक की प्रथम प्रति का शिवार्पण किया गया। आषाढ़ मास की अमावस्या के पावन अवसर पर नौ कन्याओं—राधिका, नंदिनी, नैना, पीहू, प्राची, डोली, निधि, तनु और काव्या—को राजस्थानी शैली की छतरियाँ, सनातन धर्म साहित्य एवं मिष्ठान भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया गया।
साथ ही, ट्रस्ट द्वारा सिद्ध पीठ पर पर्यावरण संरक्षण की पहल करते हुए नीम और पीपल के वृक्ष रोपे गए। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष शालिनी कौशिक (एडवोकेट), महासचिव डॉ. शिखा कौशिक, किशनपाल, नेसो, आदित्य सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ट्रस्ट की अन्य सामाजिक पहल:
TB रोगियों की सहायता: ट्रस्ट निरंतर कांधला क्षेत्र में टीबी से ग्रसित जरूरतमंदों को पोषण पोटलियाँ वितरित कर रहा है।
मानसून सहायता: पिछले मानसून सत्र के दौरान ट्रस्ट द्वारा नन्हे बच्चों को बारिश से बचाने हेतु छाते वितरित किए गए थे।
यह ख़बर स्थानीय समाजसेवी गतिविधियों में ट्रस्ट की सक्रिय भूमिका व सनातन परंपराओं के संरक्षण को रेखांकित करती है।