मारपीट और जानलेवा हमले के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
एसपी गौतम के निर्देश पर चलाए अभियान में आरोपी ढेर, शामली पुलिस का कार्रवाई!
कैराना, शामली। मारपीट और जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों – शौकीन उर्फ बच्चा और सरवेज उर्फ मोटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपियों को ट्रैक कर हिरासत में लिया। दोनों का चालान कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
28 मई 2025 को शामली जिले के गांव बसेड़ा में यह घटना घटी। फारुख नामक ग्रामीण पर उसके ही गांव के ही शौकीन उर्फ बच्चा और सरवेज उर्फ मोटा ने जमीनी विवाद को लेकर हिंसक हमला किया। आरोपियों ने फारुख को गालियां देते हुए उसकी पिटाई की और जानलेवा हथियार से वार किया। पीड़ित को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि हमले के पीछे संपत्ति विवाद प्रमुख कारण था।
पुलिस कार्रवाई की रूपरेखा
वांछित सूची में डाला: आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर उन्हें वांछित सूची में डाल दिया गया।
एसपी के निर्देश पर टीम गठित: एसपी रामसेवक गौतम ने विशेष टास्क फोर्स बनाई, जिसने आरोपियों के ठिकानों की खोजबीन शुरू की।
गिरफ्तारी और चालान: मंगलवार को दोनों आरोपियों को गांव से ही घेरकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले मेडिकल जांच कराई और चालान पेश किया।
पुलिस के अनुसार, दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है। इन पर जमीन हड़पने और हिंसक घटनाओं में शामिल होने के कई मामले दर्ज हैं।
प्रशासन और पुलिस प्रतिक्रिया
पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि गिरफ्तारियों से उन्हें न्याय की उम्मीद मिली है।
एसपी गौतम का कहना है: “ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध रोकथाम के लिए हम मोबाइल पेट्रोलिंग और सामुदायिक सहयोग पर जोर दे रहे हैं। आरोपियों को भागने का मौका नहीं दिया जाएगा।”
शामली पुलिस की यह कार्रवाई ग्रामीण सुरक्षा में नई मिसाल कायम करती है, जहां वांछितों की तलाश में तेजी और पारदर्शिता दोनों पर ध्यान दिया गया।