IMG-20250624-WA0007

 

कैराना कोतवाली में ऑपरेशन क्लीन के तहत धुआंधार अभियान: 1557 पेटी शराब व बीयर कैनों का हुआ सफाया!

कैराना में ऑपरेशन क्लीन: DGP के निर्देश पर अवैध शराब नष्ट करने में जुटी पुलिस!

कैराना, शामली। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” के तहत मंगलवार को कैराना कोतवाली परिसर में 931 पेटी कच्ची शराब, 69 पेटी अंग्रेजी शराब, 511 पेटी देशी शराब और 46 बीयर कैनों को नष्ट कर दिया गया। यह सामग्री वर्ष 2021 से 2024 तक कोतवाली में दर्ज 90 अभियोगों से संबंधित थी, जिसे न्यायालय के आदेशानुसार जेसीबी से खुदे गए गड्ढे में दबाकर नष्ट किया गया।

कार्रवाई का तरीका:

कमेटी गठन: डीएम शामली अरविंद चौहान और एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर एक कमेटी बनाई गई, जिसमें नायब तहसीलदार सतीश यादव, सीओ श्याम सिंह और अभियोजन अधिकारी श्रीचंद शामिल थे।

दस्तावेजीकरण: नष्ट की गई शराब की पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई, ताकि भविष्य में कानूनी विवाद न उठे।

निगरानी: आबकारी निरीक्षक हेमंत पांडेय, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और कोर्ट मोहर्रिर संजीत सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेशव्यापी अभियान:

ऑपरेशन क्लीन का उद्देश्य थानों में जमा पुराने मुकदमों की सबूत सामग्री (जैसे अवैध शराब) को नष्ट कर थानों को साफ-सुथरा रखना है।

नोट: ऑपरेशन क्लीन के तहत अब तक कई जिलों में 3,000+ लीटर अवैध शराब नष्ट की जा चुकी है। यह अभियान पुलिस-प्रशासन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत अपराधियों के खिलाफ सबूतों को सुरक्षित रखने के बाद जब्त माल का निपटान किया जाता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!