IMG-20250621-WA0033

 

कौशल रथ से ग्रामीण छात्रों को मिली बेसिक कंप्यूटर शिक्षा, जयंत सिंह के प्रयासों की सराहना!

कौशल रथ बना ‘सपनों का रथ’, तीन गाँवों के 63 युवाओं ने सीखा कंप्यूटर का ककहरा!

विकास मंत्रालय के कौशल रथ ने एलम-शामली में जगाई डिजिटल उम्मीद, छात्रों में खुशी की लहर!

एलम/शामली। केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह की प्रेरणा एवं विकास मंत्रालय के तत्वावधान में संचालित “कौशल रथ” योजना ने क्षेत्र के ग्रामीण छात्र-छात्राओं के लिए डिजिटल शिक्षा का द्वार खोला है। शनिवार को इस पहल के तहत एलम-शामली क्षेत्र के गाँव कनियान, भनेड़ा और डांगरोल में 63 युवाओं को बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद छात्र खुशी से झूम उठे।

कौशल विकास मंत्रालय द्वारा चयनित शिक्षक हिमांशु ने कंप्यूटर लैब से सुसज्जित एक विशेष बस (कौशल रथ) में प्रत्येक गाँव के छात्रों को दो-दो घंटे का मूलभूत प्रशिक्षण दिया। इसका शुभारंभ सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी, क्षेत्रीय रालोद महासचिव डॉ. विक्रांत जावला, जिला महासचिव मुकेश, रालोद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुधीर प्रधान, रालोद विधान सभा अध्यक्ष योगेश कुमार और राजन जावला सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि “कौशल रथ के माध्यम से कंप्यूटर स्किल सीखकर युवा अपने भविष्य को नई दिशा दे सकते हैं।” वहीं डॉ. विक्रांत जावला ने इसे “सपनों का रथ” बताते हुए कहा कि “युवा नई स्किल से अपने सपनों को उड़ान दें। हम केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के इस प्रयास के आभारी हैं।”

कार्यक्रम में बलवीर मास्टर, उपेंद्र, दिनेश, विक्की, सुरेश, धर्मवीर, लोकेंद्र पोरिया, सचिन, शिवा, हर्ष, रौनक, संजीव प्रधान, काला, अंकुर, उदयवीर, देवेंद्र और बीरसपाल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। छात्रों ने प्रशिक्षण के बाद उत्साह जताते हुए कहा कि इससे उन्हें रोज़गार और आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी।

इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की उम्मीद जगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!