
जानलेवा हमले के दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल!
कैराना: यमुना खादर के गांव मंडावर में हुए जानलेवा हमले के दो वांछितो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
गत 27 अप्रैल को मंडावर निवासी हाशिम पुत्र अब्बास निवासी ग्राम मण्डावर की ओर से कोतवाली में एक राय होकर घर में घुसकर, गाली गलौच कर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। उपनिरीक्षक सतीश प्रकाश ने मामले में वांछित जुल्फान उर्फ सुक्का पुत्र मुन्त्याज व दिलशाद पुत्र कामिल निवासी मंडावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।