
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामलें में वांछित आरोपी गिरफ्तार!
कैराना: कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर लेजाने व दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
गत 28 अप्रैल क्षेत्र से नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पीड़ित स्वजन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित आरोपियो की गिरफ्तारी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी सन्दीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी सागर व सूरज को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।