
कैराना: देवेंद्र हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल!
संपत्ति विवाद में हत्या का आरोपी तनवीर अब भी फरार, धर्मेंद्र सिंह का दावा— तनवीर जल्द होगा सलाखों के पीछे!
कैराना। बदलूगढ़ में किसान देवेंद्र उर्फ देवी (45 वर्ष) की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे नामजद आरोपी यूसुफ (75 वर्ष) को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यूसुफ के खिलाफ हत्या में शामिल होने का आरोप है, लेकिन पुलिस उससे हत्या में इस्तेमाल किए गए पिस्टल को बरामद नहीं कर पाई। इससे पहले, पुलिस दो अन्य नामजद आरोपियों—मोहम्मद मौमीन और भूरा—को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, चौथे आरोपी तनवीर कुरैशी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना की पृष्ठभूमि:
09 जून की रात करीब 9:30 बजे, देवेंद्र अपने खेत (बदलूगढ़, कैराना) में चारपाई पर बैठे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं थी। हमलावरों ने .32 बोर की पिस्टल से तीन गोलियां मारकर उनकी हत्या की। फॉरेंसिक टीम ने गोलियों के कारतूस और अन्य साक्ष्य जुटाए थे।
मृतक के बेटे सुनील ने यूसुफ, तनवीर, मौमीन और भूरा के खिलाफ कोतवाली कैराना में हत्या का केस दर्ज कराया था। शिकायत के अनुसार यह हत्या जमीन विवाद से जुड़ी थी।
घटना के कुछ दिन बाद मोहम्मद मौमीन व भूरा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। आज 19 जून को तीसरे आरोपी 75 वर्षीय यूसुफ़ को भी गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट पेश किया गया, जहां वह लाठी के सहारे चल रहा था। पुलिस का दावा है कि वह घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन हथियार बरामद नहीं हो सका।
चुनौतियाँ और आलोचना:
हथियार न मिलना: तीनों गिरफ्तार आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल नहीं मिल पाया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
सामुदायिक आक्रोश: स्थानीय लोग “दबी जुबान” से पुलिस जांच पर संदेह जता रहे हैं। मृतक के भाई ने सोशल मीडिया पर पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाया है।
फरार आरोपी: तनवीर कुरैशी के गिरफ्तार न होने से परिजनों में डर बना हुआ है। पुलिस ने चार टीमें (एसओजी व सर्विलांस) लगाई हैं, लेकिन अभी कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
पुलिस का बयान:
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि संपत्ति विवाद हत्या का मुख्य कारण था। उन्होंने आश्वासन दिया कि शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।