IMG-20250619-WA0013

 

भाजपा सरकार के ग्यारह साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों का गुणगान!

कांधला। गांव किवाना में भाजपा द्वारा विकसित भारत का अमृत सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संकल्प सभा आयोजित की गई। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरवीर मलिक ने भाजपा सरकार की उपलिब्धयों का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में विकास की गंगा बही है। देश प्रदेश में सड़कों और हाईवे का जाल बिछा है। कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। वहीं सोमवार को लाक गांव में संकल्प सभा में भाजपा के जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि सरकार के कार्यकाल में आयुष्मान योजना में गरीबों को पांच लाख तक निशुल्क उपचार और निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन की सुविधा दी गई है। सरकार के नेतृत्व में गरीबों को कल्याण के लिए लाभान्वित योजना को क्रियान्वित कर लाभ देने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इस दौरान रूबी चौधरी,

हरवीर मलिक, रंधावा मलिक जिला पंचायत सदस्य, सुधीर पवार मंडल अध्यक्ष, रमेश सेवाराम मलिक, कार्यक्रम संयोजक मांगेराम मलिक,नीरज मलिक, सौरभ चौधरी, रूपेंद्र मलिक सतबीर वर्मा, सुभाष, प्रधान रविंद्र मलिक प्रधान मतनावली, विपिन शर्मा सहित दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार के कार्य की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!