
पुरानी रंजिश का खौफनाक अंत! खेत पर जा रहे किसान की दिनदहाड़े निर्मम हत्या!
कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने विशेष टीम के साथ हत्यारों की तलाश में छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, बाकी की तलाश जारी!
कैराना (शामली), 16 जून। शामली जिले के गांव मामौर के यमुना खादर इलाके में सोमवार को एक भीषण हत्या की घटना सामने आई। गांव कुराड (पानीपत) निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र (पुत्र ईश्वर) को उसकी जमीन पर धान की फसल की निगरानी के दौरान दिनदहाड़े गोली व चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
आज सोमवार सुबह दस बजे देवेंद्र अपने खेत के साझेदार इस्लाम (पुत्र अलीमू) के साथ मोटरसाइकिल पर खेत जा रहा था। गडरियों वाले डेरे के पास पहुंचने पर दो तमंचाधारी युवकों ने उन्हें रोककर देवेंद्र को मोटरसाइकिल से खींच कर नीचे गिरा दिया और फिर उस पर चाकू से हमला करते हुए सीधे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने एसओजी की विशेष टीम के साथ हत्यारों की तलाश में छापेमारी करते हुए एक आरोपी शोबान (पुत्र नासिर) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
आरोपी शोबान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश हत्या का प्रमुख कारण है। कैराना पुलिस का अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान जारी हैं।
कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत स्थित मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, देवेंद्र और आरोपियों के बीच जमीन विवाद व पारिवारिक दुश्मनी चली आ रही थी। इसी कड़ी में हमले की योजना बनाई गई।
गिरफ्तार आरोपी शोबान को पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य साथियों के नाम पूछताछ कर रही है।
कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने जनता से सूचना साझा करने की अपील की है ताकि शेष आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जा सके।