
कांधला में गर्मी से राहत के लिए लगाई मीठे शरबत की छबील! युवा समाजसेवियों ने प्यास बुझाकर दिखाई मानवता!
कांधला। भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच कांधला कस्बे के व्यस्त दिल्ली बस स्टैंड पर बुधवार को मिठे शरबत का निःशुल्क छबील लगाया गया। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों, ऑटो चालकों और रिक्शावालों समेत आम जनता को गर्मी से राहत देना था।
स्थानीय युवा समाजसेवी वैभव सिंघल, आकाश सैनी व सूरज सैनी के नेतृत्व में आयोजित इस छबील में सैकड़ों लोगों ने ठंडा शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मानवीय प्रयास समाज में सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
वैभव सिंघल ने बताया, “तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में बस स्टैंड पर खड़े लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है। हमने तय किया कि उनकी प्यास बुझाकर सेवा का छोटा सा प्रयास करेंगे।” आकाश सैनी ने जोर देकर कहा कि यह पुण्य का काम नहीं, बल्कि सामुदायिक जिम्मेदारी है।
छबील में गुलाब, खस और नींबू के शरबत की व्यवस्था की गई थी, जिसे स्थानीय स्वयंसेवकों ने लगातार लोगों में बांटा। कस्बे के अन्य युवाओं ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। सूरज सैनी के मुताबिक, आने वाले दिनों में ऐसे छबील शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लगाए जाएंगे।
इस पहल ने न केवल लोगों को राहत पहुंचाई, बल्कि युवाओं में सामाजिक सरोकारों की नई चेतना भी जगाई है। समाज के विभिन्न वर्गों ने इन नौजवानों की सराहना करते हुए ऐसे प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया है।