
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कोतवाली बस्ती व पुरानी बस्ती थानों का किया कड़ा निरीक्षण!
रात्रिकालीन पुलिसिंग की मॉनिटरिंग के साथ चौकीदारों को दिए स्थानीय सुरक्षा के निर्देश!
थाना परिसरों की साफ-सफाई व अभिलेखों की समीक्षा को लेकर एएसपी ने जारी किए आदेश!
बस्ती। 01 जून। जनपद बस्ती के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) क़ानून व्यवस्था के नायक ओम प्रकाश सिंह ने मध्य रात्रि में कोतवाली बस्ती और थाना पुरानी बस्ती का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क और साइबर हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की जांच की। साथ ही, परिसर की साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
रात्रिकालीन पुलिसिंग व सुरक्षा बैठक:
एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने रेलवे स्टेशन रोड, हडिया चौराहा और प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स जैसे संवेदनशील इलाकों में रात्रिकालीन गस्त की मॉनिटरिंग की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच कर सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा लिया गया।
चौकीदारों के साथ बैठक व स्थानीय जागरूकता:
निरीक्षण के दौरान ग्राम चौकीदारों के साथ एक बैठक आयोजित कर उन्हें स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। एएसपी ने जोर देकर कहा कि चौकीदारों की सक्रिय भूमिका अपराध रोकथाम में महत्वपूर्ण है।
लंबित मामलों की समीक्षा:
थाना निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने और अपराधियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा, पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने को कहा गया।
एएसपी ओम प्रकाश सिंह के इन कड़े निरीक्षणों से जिले में कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है। उनके निर्देशों के बाद थाना स्तर पर कार्यवाही तेज होने की संभावना है।