
बाइक भैंसा बुग्गी से टकराई एक की मौत दूसरा घायल!
परिजनों ने रंजिश के तहत हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा!

कांधला।थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान निवासी एक व्यक्ति की लूम मार्ग पर बाइक भैंसा बुग्गी से टकराने के बाद मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हरियाणा निवासी व्यक्ति पर जमीन रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान निवासी 57 वर्षीय सालिम पुत्र सोखा गांव के ही सेठपाल पुत्र कदम के साथ बाइक पर सवार होकर बागपत जनपद के गांव लूम में किसी कार्य से गया हुआ था। शाम के समय दोनों बाइक सवार वापस अपने गांव आ रहे थे गांव के समीप बाइक भैंसा बुग्गी से टकरा गई सालिम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और सेठपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने जानकारी डायल 112 पुलिस को दी पुलिस ने जानकारी करने के बाद परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने सालिम को मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई इमरान ने बताया कि उनका हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के साथ जमीनी रंजिश के चलते विवाद चल रहा है आशंका है कि उक्त व्यक्ति ने साजिश के तहत हादसे को अंजाम दिया है। पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक व्यक्ति अपने पीछे चार पुत्री वह दो पुत्र छोड़ गया। लगभग एक पखवाड़ा पूर्व जमीनी विवाद में मृतक को पुलिस ने हिरासत में लिया था निपटारा नहीं होने पर पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया था। पुलिस मृतक व्यक्ति की मौत के कारणों का पता करने में जुटी हुई है।