IMG-20250524-WA0019

 

कैम्ब्रिज हाउस ने रचा इतिहास, द न्यू हाइट्स एकेडमी की कबड्डी प्रतियोगिता में आया प्रथम स्थान!

खेल और शिक्षा का अनूठा संगम: द न्यू हाइट्स एकेडमी में हाउसवार कबड्डी प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन!

छात्रों का जोश और टीम भावना देखने लायक, कैराना के द न्यू हाइट्स एकेडमी में कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न!

कैराना (शामली)। शनिवार, 24 मई को कैराना के झाड़खेड़ी मार्ग पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी के मुख्य प्लेग्राउंड में हाउसवार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता छात्रों के उत्साह, खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का जीवंत उदाहरण बनी। प्रतियोगिता में कैम्ब्रिज हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि ऑक्सफोर्ड हाउस द्वितीय और प्रिंसटन हाउस तृतीय स्थान पर रहा।

आयोजन और प्रतिभागियों का उत्साह:

विद्यालय के फिजिकल एजुकेशन शिक्षक श्री ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने जमकर हिस्सा लिया। मैच के दौरान टीमवर्क, रणनीति और जोश देखने लायक था। विद्यालय के चेयरमैन इमरान सिद्दीकी ने कहा कि “खेल गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं। हमें गर्व है कि हमारे छात्र शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।”

शिक्षकों और प्रशासन की भूमिका:

प्रधानाचार्य विवेक कुमार उपाध्याय ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि “खेलों से अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास बढ़ता है।” उन्होंने सभी हाउसों के प्रयासों की सराहना की। उप-प्राचार्या तृप्ति सिंह ने भी छात्रों के समर्पण और जोश को प्रशंसनीय बताया।

समापन और पुरस्कार वितरण:

प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहाँ विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

द न्यू हाइट्स एकेडमी की यह कबड्डी प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का मंच बनी, बल्कि छात्रों में सामूहिकता और लक्ष्य प्राप्ति की भावना को भी मजबूत किया। ऐसे आयोजन भविष्य में भी विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!