IMG-20250523-WA0021

 

गर्मी से बिलबिलाते गोवंश को बचाकर किया मानवता की राह पर अमल!

सीमेंटेड सिंचाई-नाली में फंसे गोवंश की जान बचा कर युवा समाजसेवियों ने प्राथमिक उपचार से दिया नया जीवन!

नेशनल हाइवे कैराना बाईपास के पास धूप व गर्मी के प्रकोप से दम तोड़ते गोवंश को युवाओं की तत्परता ने दिलाई राहत! बचाया मासूम जानवर का जीवन!

कैराना। रामड़ा गांव के युवा समाजसेवी रविन चौधरी व उसके साथियों ने एक मिसाल पेश करते हुए एक गोवंश की जान बचाई। गर्मी से बिलबिलाते मासूम गोवंश को अपनी तत्परता से बचाकर युवाओं ने मानवता की राह पर अमल किया और प्राथमिक उपचार दिलाकर उसे नया जीवन दिया। उनके इस सराहनीय कार्य ने गोवंश बचाव अभियान में एक बेहतर उदाहरण पेश किया।

नेशनल हाइवे कैराना बाईपास के समीप हसन स्टील फैक्ट्री के पास स्थित एक सीमेंटेड सिंचाई-नाली में एक गोवंश फंस गया था व तेज धूप और गर्मी के कारण गोवंश बेहद बेचैन हो गया था और उसकी हालत नाजुक होती जा रही थी। इसी दौरान रामड़ा गांव के युवा समाजसेवी रविन चौधरी और उनके साथी सुमित गुर्जर (निवासी झारखेड़ी) तथा विकास जगनपुरिया ने गोवंश को जब इस दयनीय हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत राहगीरों की मदद से गोवंश को नाली से निकालने का प्रयास शुरू किया। कठिन प्रयासों के बाद गोवंश को बाहर निकाला गया। युवाओं ने उसे सुरक्षित स्थान पर लेटाया, पानी पिलाया और तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाकर प्राथमिक उपचार करवाया। करीब एक घंटे के बाद गोवंश ने चलना-फिरना शुरू कर दिया और चरने लगा। इससे युवाओं को भारी राहत मिली। उनकी इस मानवीय पहल ने न केवल जानवर की जान बचाई बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी उजागर किया।

इस घटना ने आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है। लोगों ने युवाओं की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की है और ऐसे समाजसेवी प्रयासों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ज़ोर र दिया है।

रविन चौधरी अपने मित्र के साथ

गोवंश के ठीक होने के बाद युवा समाजसेवी अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन उनकी यह मिसाल समाज के लिए एक प्रेरणा बन गई है। इस घटना से साबित होता है कि छोटे-छोटे क़दम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!