
कैराना में पड़ोसियों से विवाद के बाद कुल्हाडी और लाठी-डंडों से हमला, पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल!
छड़ियान मोहल्ले में हुई मारपीट, आरोपी धमकी देकर फरार; पीड़ितों ने कोतवाली में दी शिकायत!
बच्चों के झगड़े को लेकर हंगामा, आरोपियों ने किया जानलेवा हमला; मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाई जान!

कैराना (शामली), 21 मई। छड़ियान मोहल्ले में पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी ने जानलेवा हिंसा का रूप ले लिया, कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर पिता पुत्री को घायल कर दिया गया, मौके पर पहुंचे लोगों ने उनकी जान बचाई, लेकिन हमलावर धमकी देकर फरार हो गए।
मामला गत रात लगभग 7:30 बजे का है, जब मोहल्ला छड़ियान निवासी शफीक पुत्र शमीम और उनके पड़ोसी रहीस पुत्र मईनूदीन के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ। शफीक ने रहीस को उनके बच्चों द्वारा अपने बच्चे की पिटाई करने का आरोप लगाया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि रहीस और उसके साथियों—फैजान व सलीम पुत्रगण मईनूदीन, रिहान पुत्र सलीम कुरैशी और हसीन (अनीस का साला)—ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। रहीस ने शफीक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और खून से लथपथ होकर बेहोश हो गए। जब शफीक की बेटी शबनूर ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों—वसीम (पुत्र शफीक) और शाकिर (पुत्र साबिर) आदि—ने हस्तक्षेप कर पीड़ितों की जान बचाई। हमलावरों ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें जान से मारकर ही दम लेंगे, और वहां से फरार हो गए।
घटना के बाद शफीक ने कोतवाली कैराना में शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के मेडिकल परीक्षण का भी आदेश दिया है।
कैराना कोतवाली प्रभारी ने आरोपियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।