sambhal-news

 

अंतरराज्यीय बीमा गिरोह की रोंगटे खड़े कर देने वाली करतूत आई सामने संभल पुलिस ने किया भंडा-फोड़!  

संभल में बीमा क्लेम के लिए गैंग ने रची साजिश! गरीबों को बनाया शिकार, नकली सड़क हादसों में की हत्याएं!

88 लाख से 2.70 करोड़ तक का बीमा घोटाला! पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार!

मौत से पहले कराते थे मोटी बीमा पॉलिसी, फिर ‘एक्सीडेंट’ का नाटक कर ठिकाने लगाते थे लोग

 

संभल। उत्तर प्रदेश के जिला संभल में पुलिस ने एक भयावह बीमा घोटाले और सुनियोजित हत्याओं के गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर गरीब और अनपढ़ लोगों के नाम पर करोड़ों रुपए की बीमा पॉलिसी कराने और बाद में उनकी हत्या कर क्लेम हड़पने का आरोप है।

समझिए क्या है पूरा मामला?

सलीम की रहस्यमय मौत (29 जुलाई 2022): संभल के रहने वाले सलीम की मौत को पहले सड़क हादसा बताया गया था। पुलिस ने भी मामले को एक्सीडेंट मानकर बंद कर दिया था। बाद में पता चला कि सलीम के नाम 88 लाख रुपए की कई बीमा पॉलिसियां थीं, जिनमें से अधिकांश उसकी मौत से ठीक पहले कराई गई थीं।

अमन की हत्या (15 नवंबर 2023): इसी तरह, अमन नामक युवक की मौत भी नकली एक्सीडेंट के रूप में दर्ज की गई। जांच में खुलासा हुआ कि अमन के नाम 2.70 करोड़ रुपए की बीमा पॉलिसियां थीं। दोनों मामलों में आपराधिक गैंग का हाथ होने का संदेह पैदा हुआ।

गैंग की कार्यप्रणाली:

पुलिस के अनुसार, यह गैंग गरीब और कम पढ़े-लिखे लोगों को निशाना बनाता था। उनके नाम पर कई बीमा पॉलिसियां कराई जाती थीं। कुछ समय बाद साजिश रचकर पीड़ितों को सड़क हादसे का शिकार बना दिया जाता था। मौत के बाद गैंग सदस्य बीमा कंपनियों से क्लेम का पैसा हड़प लेते थे।

गिरफ्तार आरोपी:

संभल पुलिस ने वेदप्रकाश, कमल सिंह, निर्देश कुमार, उदयभान सिंह, प्रेमशंकर, सुनील कुमार और ओमप्रकाश समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग कई राज्यों में सक्रिय था और पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामलों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस की कार्रवाई:

एएसपी संभल (दक्षिणी) अनुकृति ने बताया कि दोनों मौतों की फिर से जांच शुरू की गई थी, जिसमें नकली हादसों और बीमा धोखाधड़ी का सबूत मिला। आरोपियों के खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस संभावित अन्य पीड़ितों और गैंग के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

सतर्कता जरूरी:

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी के साथ अज्ञात बीमा पॉलिसी या संदिग्ध गतिविधियों का पता चले, तो तुरंत सूचना दें। इस मामले ने बीमा क्षेत्र में सुरक्षा प्रणालियों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

यह घटनाएं आपराधिक तौर-तरीकों की भयावहता को उजागर करती है, जहां मानव जीवन का मूल्य महज “बीमा क्लेम” तक सीमित हो गया। पुलिस की कार्रवाई से उम्मीद है कि इस गैंग के अन्य सदस्यों का भी पता चलेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!