
एलम बायपास पर कार-बाइक भिड़ंत: 60 वर्षीय वृद्धा व दामाद की मौत, दो गंभीर घायल!
शादी का सामान खरीदने जा रहे थे मां-दामाद, तेज रफ्तार कार ने ली जान! हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया!
कांधला (शामली)। कांधला थाना क्षेत्र के एलम बायपास के निकट शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक वृद्ध महिला और उसके दामाद की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब बागपत की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।
कस्बा एलम निवासी 60 वर्षीया बबीता पत्नि रमेश अपने दामाद दीपक (मूलत: मुजफ्फरनगर के जसोई गांव निवासी) के साथ शादी का सामान खरीदने कांधला जा रही थीं। एलम-दिल्ली नेशनल हाईवे बायपास के पास पहुंचने पर बागपत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बबीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कांधला पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दीपक को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। कार सवार शुभम (जनपद सहारनपुर निवासी) और उसकी 60 वर्षीय मां ज्योती को भी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उच्च चिकित्सा के लिए शामली के हायर सेंटर रेफर किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कार चालक शुभम ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बड़ौत जा रहा था। हादसे के समय कार की रफ्तार अधिक होने और बाइक पर नियंत्रण खोने को प्राथमिक कारण माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस को परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
परिजनों में शोक की लहर:
बबीता और दीपक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शादी की तैयारियों के बीच यह हादसा परिजनों के लिए गहरा सदमा है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा उपायों की कमी और ओवरस्पीडिंग पर अंकुश लगाने की मांग की है।