-
-
कैराना - कोरोना काल मे गरीब बच्चों की पढ़ाई को हुवे ज़बरदस्त नुक़सान को देखते हुवे अमन फाउंडेशन संस्था ने गरीब बच्चों को दोबारा स्कूल भेजने का मिशन शुरू किया हैं। शिक्षा-दान प्रोग्राम के तहत अमन फाउंडेशन ने जिन बच्चों के एडमिशन कराये थे उनको एन ए स्कूल कैराना में आज ड्रेस,जूते, और कोर्स वितरित किये गए। अमन फाउंडेशन गरीब बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ,सर्दियों में गर्म कपड़े और कम्बल बांटने और समाज मे जागरूकता फैलाने और रोज़गार कराने से लेकर गर्मियों में चिलचिलाती धूप में पानी और शर्बत पिलाने का काम भी कैराना, बिजनोर, सहारनपुर, दिल्ली और ग़ाज़ियाबाद के इलाक़ों में पिछले पांच सालों से कर रही है। किसी ज़रूरतमंद ग़रीब बच्चे को शिक्षा दिलाने के लिए हाफिज रक़ीब (मोबाइल) से राब्ता करें और इस प्रोग्राम में तआवुन करने यानि हिस्सा लेने के लिए सुहैल गौरी ( मोबाइल) से राब्ता करें। बच्चों की पढ़ाई पर पूरी निगरानी, स्कूल और बच्चों के घरवालों से राब्ता ट्रेस्ट के कारकुन पूरी जिम्मेदारी से करते हैं। आज के प्रोग्राम में संस्था के संस्थापक अब्दुर्रहमान अदीब साहब, शोएब सिद्दीकी, अब्दुर्रकीब,सलीम सर,अनस आतिफ़, मोहम्मद असद,ज़ाकिर तल्हा, आदि मौजूद रहे।
-
रिपोर्ट- नदीम चौधरी