
कैराना में भाई-बहन पर युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मारपीट के बाद खुलेआम धमकी दे रहा आरोपी, पीड़िता ने समाज के डर से छुपाया था मामला
यमुना खादर क्षेत्र में छेड़छाड़ की वारदात, पुलिस जांच में जुटी
कैराना। यमुना खादर क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में सगे भाई-बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामला गांव मंडावर निवासी एक युवक की शिकायत पर सामने आया, जिसने कोतवाली में आरोपी भाई-बहन इस्तकार और सहरीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, आरोपी इस्तकार लंबे समय से पीड़िता को परेशान कर रहा था। युवक ने बताया कि उसकी बहन को बार-बार छेड़ने और धमकाने के बावजूद आरोपी ने अपनी हरकतों पर रोक नहीं लगाई, बल्कि परिवार से रंजिश पालने लगा। घटना की जड़ 10 मार्च को जाती है, जब पीड़िता का परिवार खेत पर काम करने गया था और वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी सहरीन उसके घर पहुंची और पीड़िता को बहलाकर अपने घर ले गई। वहां मौजूद इस्तकार ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और लात-मुक्कों से उसकी पिटाई की। मुश्किल से पीड़िता आरोपियों के चंगुल से भागकर बच सकी।
परिवार ने बताया कि समाज में बदनामी के डर से उन्होंने घटना को दबा लिया था, लेकिन अब आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं। इसके बाद मजबूरन पुलिस के पास मामला उजागर किया गया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर भाई-बहन के खिलाफ धारा 354 (लैंगिक उत्पीड़न), 323 (मारपीट), 504 (आपराधिक धमकी) और 506 (आपराधिक धमकी) सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस का बयान:
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जांच तेज की जा रही है। गवाहों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।”
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गंभीर चिंता जताई है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।