जिलाधिकारी मनीष बंसल की सरसावा चीनी मिल मैनेजमेंट के साथ बैठक!
गन्ना आपूर्ति और किसानों के हितों पर केंद्रित रही चर्चा, मिल के संचालन को लेकर लिए गए अहम फैसले
जीएम राजकुमार मित्तल और उपसभापति प्रमोद कुमार ने रखे सुझाव, संचालकों ने मिल के विकास पर जोर दिया
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में गुरुवार को सरसावा स्थित दि किसान कोऑपरेटिव शुगर मिल की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मिल के संचालन, गन्ना आपूर्ति व्यवस्था और किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक में मिल के महाप्रबंधक (जीएम) राजकुमार मित्तल, उपसभापति प्रमोद कुमार, समिति के संचालकों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बैठक में मिल के तकनीकी संचालन, उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मिल का सुचारु संचालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। किसानों को समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान और बेहतर सुविधाएं देना भी जरूरी है।
बैठक में इस सत्र के लिए गन्ना आपूर्ति की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। महाप्रबंधक राजकुमार मित्तल ने बताया कि इस साल मिल को 50 लाख क्विंटल गन्ना प्रसंस्करण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय प्रबंधन को और मजबूत करने पर सहमति बनी।
उपसभापति प्रमोद कुमार ने किसानों तक तकनीकी ज्ञान पहुंचाने और उन्नत बीजों की उपलब्धता बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ नियमित संवाद और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने से उत्पादन बढ़ेगा।
समिति ने मिल की मशीनरी के आधुनिकीकरण और पर्यावरण अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाने पर भी विचार किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गन्ना किसानों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए एक विशेष सेल गठित किया जाए।
अंत में, सभी संचालकों ने मिल की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और किसान-हितैषी बनाने का संकल्प लिया। अगली बैठक में इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
यह खबर सरसावा चीनी मिल के सुचारु संचालन और किसान कल्याण के प्रति प्रशासनिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।