
मामूली झगड़े पर युवकों ने चलाई गोली! पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
वॉलीबॉल मैच के दौरान हुई कहासुनी, जान बचाकर भागे पीड़ित; सीसीटीवी फुटेज हुआ सामने
तीतरवाड़ा में गोलीकांड का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच; आरोपी युवक फरार
कैराना। गांव तीतरवाड़ा में मामूली झगड़े के बाद गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि स्थानीय निवासी राहुल ने कोतवाली थाने में तीन युवकों के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई है। घटना बुधवार शाम करीब सात बजे गांव के एक मैदान में घटी, जब राहुल अपने साथियों के साथ वॉलीबॉल खेल रहा था।
राहुल के मुताबिक, खेल के दौरान एक युवक से उसकी मामूली बहस हो गई। इस पर युवक ने “अंजाम भुगतने” की धमकी देकर मैदान छोड़ दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद वह दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर वापस लौटा। आरोप है कि तीनों में से दो युवकों ने राहुल को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। पीड़ित ने बताया कि वह संयोगवश गोली से बच गया, लेकिन आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
राहुल ने पुलिस को बताया कि यह घटना नजदीकी कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। उसने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पलटकर हमला करने और “जान से मारने” की धमकी भी दी। पुलिस ने फुटेज की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने इलाके में बढ़ रही युवा हिंसा पर चिंता जताई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है।