
कैराना: युवक की आंख फोड़ने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार, जेल रवाना
ईंट से वार कर युवक को अंधा करने वाले आरोपी भाइयों को पुलिस ने धर दबोचा
पानीपत अस्पताल में घायल युवक का इलाज जारी, एसपी के निर्देश पर तेज हुई कार्रवाई
कैराना। शामली जिले के कैराना क्षेत्र में दो सगे भाइयों को युवक की आंख फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह घटना गांव मवी की है, जहां पीड़ित के पिता रमेश ने कोतवाली में शनिवार को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित गुरदीप शनिवार को दुकान से कोल्डड्रिंक खरीदकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के वसीम (उर्फ नसीम), उसके भाई शमीम और एक अज्ञात युवक ने उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि अज्ञात युवक ने गुरदीप के हाथ पकड़ लिए, जबकि वसीम ने ईंट से उसकी आंख पर जानलेवा प्रहार किया। इस हमले में गुरदीप की आंख लहूलुहान हो गई, और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कोतवाली प्रभारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपियों वसीम और शमीम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अज्ञात युवक की तलाश जारी है।
पीड़ित के पिता रमेश ने बताया कि उनके बेटे की हालत अभी गंभीर है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी गौतम ने कहा कि ऐसे अपराधियों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी।