
खेत से लौटते वक्त 35 वर्षीय महिला का रहस्यमय गायब होने से परिजन परेशान!
कैराना थाना क्षेत्र के मवी गाँव के व्यक्ति ने पत्नी की तलाश में दर्ज कराई गुमशुदा रिपोर्ट!
दाहिने हाथ की मुड़ी उंगली है पहचान, बेबी की गुमशुदगी से परिवार में बढ़ी बेचैनी!
शामली: कैराना थाना क्षेत्र के ग्राम मवी में एक 35 वर्षीय महिला के रहस्यमय ढंग से गायब होने से परिवार और गाँववासी स्तब्ध हैं। घटना 13 अप्रैल की दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है, जब प्रार्थी सोनू उर्फ काला पुत्र सुरेश की पत्नी बेबी खेत से घर लौटने के लिए निकली थीं। उन्होंने अपने पति से कहा था कि वह खाना लेकर खेत पर लौट आएंगी, लेकिन शाम 4 बजे तक भी वह नहीं पहुँचीं।
सोनू ने बताया कि जब उनकी पत्नी घर नहीं लौटीं, तो वह स्वयं घर और आस-पास के इलाकों में तलाश करने लगे। इसके बाद रिश्तेदारों और पड़ोसियों से संपर्क किया गया, लेकिन बेबी का कहीं पता नहीं चला। गायब हुई महिला की शिनाख्त के लिए सोनू ने बताया कि बेबी गोरे रंग की हैं, उनकी लंबाई साढ़े चार फुट (लगभग 4.5 फीट) है, और उनके दाहिने हाथ की कनिष्ठिका (छोटी उंगली) मुड़ी हुई है।
परिजनों का आरोप है कि यह घटना गाँव में सुरक्षा के सवाल खड़े करती है। सोनू ने 15 अप्रैल को कैराना कोतवाली में गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस नेशिकायत लेकर महिला की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी हैं। कोतवाल साहब ने ग्रामीणों से सूचना देने और सहयोग करने की अपील की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बेबी के गायब होने से पूरे इलाके में चिंता का माहौल है। पुलिस जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह घटना अपहरण, दुर्घटना या किसी अन्य वजह से जुड़ी है। परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर भी बेबी की तस्वीरें और विवरण साझा किए जा रहे हैं।
पुलिस ने गाँव और आस-पास के क्षेत्रों में छानबीन जारी रखी है। कोई भी व्यक्ति जो बेबी के बारे में जानकारी दे सके, उसे कैराना थाना के हेल्पलाइन नंबर या स्थानीय पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क करने की अपील की गई है।