IMG-20250415-WA0014

 

कैराना में श्री बालाजी शोभायात्रा का भव्य आयोजन, हिंदू-मुस्लिम एकता ने बढ़ाई शोभा!

सांस्कृतिक झांकियों और सामुदायिक सौहार्द के बीच शोभायात्रा ने बिखेरा रंग!

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुई शोभायात्रा, पुलिस-पीएसी रही अलर्ट!

कैराना में धार्मिक उत्साह और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ निकली श्री बालाजी शोभायात्रा

शामली। कैराना: मंगलवार को नगर के प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर प्रांगण से श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री बालाजी शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। इस अवसर पर न केवल हिंदू समुदाय के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा दिखाई, बल्कि मुस्लिम समुदाय ने भी प्रेम और सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश करते हुए शोभायात्रा में शामिल लोगों को फल, फ्रूट्स और शीतल पेय वितरित किए।

सांस्कृतिक झांकियों ने बांधा समां

शोभायात्रा में रंग-बिरंगी सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। राष्ट्र सेवा और सामाजिक एकता का संदेश देने वाली इन झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा को गतिशील बनाए रखा, जबकि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मार्ग में ही स्वागत करते हुए प्रसाद और पेय पदार्थ बांटकर साझा संस्कृति को मजबूती दी।

सुरक्षा में जुटी पुलिस-पीएसी फ़ोर्स 

आयोजन के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी की टीमें पूरी तरह मुस्तैद रहीं। दो प्लाटून पीएसी बल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, एसडीएम स्वप्लिन कुमार यादव और अंडर ट्रेनिंग सीओ जितेंद्र सिंह समेत 150 पुलिसकर्मियों ने चौकसी बरती। गढ़ीपुख्ता, झिंझाना और बाबरी थाने की टीमों ने भी सहयोग दिया।

नगरपालिका ने की विशेष व्यवस्था

नगरपालिका प्रशासन ने शोभायात्रा के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए। साथ ही, सर्व समाज के लोगों ने सेवाभाव से प्रसाद वितरण किया। आयोजन में अनिल, संजू, कमल, राकेश, कालू अभिषेक, शिवम, रविंद्र और अंकित जैसे स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस प्रकार, कैराना में धार्मिक उल्लास और सामुदायिक सद्भाव के साथ-साथ सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियों ने आयोजन को सफल बनाया। यह घटना नगर की साझा संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!