
जानलेवा हमले के आरोपियों की धरपकड़, कोतवाली पुलिस ने बरामद किए हथियार!
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पकड़े जानलेवा हमलावार, चालान कर जेल भेजा!
कैराना (शामली)। पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किए गए दो लठ भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को चालान तैयार कर जेल भेज दिया है। यह मामला विगत 1 मार्च को इन्सार निवासी ग्राम इस्सापुर खुरगान के एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए मामले से जुड़ा है, जिसमें कुछ लोगों ने विवाद के बाद उसके साथ गाली-गलौच, मारपीट और जानलेवा हमला किया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ हुए विवाद के बाद आरोपियों ने उसे न सिर्फ गालियों से भरे शब्दों से प्रताड़ित किया, बल्कि लाठों से उस पर जानलेवा हमला भी किया। इसके बाद कोतवाली कैराना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
एसपी शामली, रामसेवक गौतम के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मंगलवार को चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अफसर, असलम, सलमान (नया गांव इस्सापुर खुरगान निवासी) और मारूफ (अकबरपुर सुनहेटी निवासी) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से हमले में इस्तेमाल हुए दो लठ भी बरामद किए गए।
इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराधियों के खिलाफ कानून का डर बना रहेगा।