
नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी ने गणमान्य नागरिकों के साथ की बैठक, अपराध नियंत्रण में मांगा सहयोग
आपराधिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!” कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने जारी की सख़्त चेतावनी
धर्मेन्द सिंह की खुली चुनौती! “जो भी क़ानून को चुनौती देगा, उसे बख़्शा नहीं जाएगा।
कैराना में नए कोतवाल की आम बैठक: क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा, गुंडागर्दी पर शून्य-सहनशीलता का ऐलान
कैराना। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कस्बे के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मज़बूत करने और अपराध नियंत्रण की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि “आपराधिक गतिविधियों या तत्वों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
नई कमान, नई प्रतिबद्धता
दो दिन पहले ही एसपी शामली रामसेवक गौतम ने धर्मेंद्र सिंह को कैराना कोतवाली की ज़िम्मेदारी सौंपी थी। नए प्रभारी क्षेत्र की चुनौतियों से रूबरू होने के लिए तत्पर दिखे। इसी कड़ी में उन्होंने कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में गुंडागर्दी, अवैध गतिविधियों और सार्वजनिक समस्याओं पर विस्तार से बातचीत की।
“सुझाव दें, सहयोग करें”
धर्मेंद्र सिंह ने नागरिकों से अपराध रोकथाम के सुझाव मांगते हुए कहा कि पुलिस अकेले अपराध नहीं रोक सकती। आमजन का सहयोग ज़रूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि “जो भी क़ानून को चुनौती देगा, उसे बख़्शा नहीं जाएगा। आपराधिक तत्व चुपचाप क्षेत्र छोड़ दें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।
स्थानीय समस्याओं पर मंथन
बैठक में कैराना की सड़क सुरक्षा, अवैध निर्माण और युवाओं में बढ़ती बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर भी विमर्श हुआ। प्रभारी ने हर समस्या का नोट लेकर त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, एसआई इंतज़ार अहमद, सभासद महबूब चौधरी, तौसीफ अली, रमेश प्रधान, मेहरबान एडवोकेट समेत क्षेत्र के कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए सक्रिय सहयोग का वादा किया।
कोतवाली प्रभारी की यह पहल कैराना में सुरक्षा के प्रति गंभीरता दर्शाती है। अब देखना है कि आमजन और पुलिस की साझी कोशिशें क्षेत्र को अपराध-मुक्त बनाने में कितनी कारगर साबित होती हैं।