पुलिस दबिश

 

हरियाणा पुलिस ने लापता युवती को ढूंढ़ने के लिए कैराना में छापेमारी अभियान!

 

पानीपत की लापता युवती केस में आरोपी महिला की तलाश में हुई कैराना में छापेमारी!

कैराना के मोहल्ला आलखुर्द में पुलिस ने चलाया “उजमा” के खिलाफ अभियान

शामली। कैराना। हरियाणा पुलिस ने पानीपत से लापता हुई एक युवती की बरामदगी के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के कैराना इलाके में बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस टीम ने मोहल्ला आलखुर्द स्थित एक संदिग्ध महिला “उजमा” के ठिकाने का पता लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यह कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार, पानीपत के पुराना उद्योग थाने से एसआई किशन कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय पुलिस टीम बुधवार सुबह कैराना कोतवाली पहुंची। यहां आमद दर्ज कराने के बाद टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मोहल्ला आलखुर्द में दबिश दी। इस कार्रवाई का मकसद उस महिला शख्सियत “उजमा” को ढूंढ़ना था, जिसका नाम पुलिस जांच के दौरान लापता युवती के मामले में सामने आया है।

गौरतलब है कि युवती विगत 06 मार्च 2025 से लापता है। पुलिस ने जांच में पाया कि लापता होने से पहले युवती का संपर्क उजमा से हुआ था। इस आधार पर पुलिस को शक है कि उजमा इस घटना में संलग्न हो सकती है। हालांकि, अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस टीम ने मोहल्ले के कई घरों और ठिकानों की तलाशी ली, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कैराना और पानीपत पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि युवती को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना ने क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को उजमा या लापता युवती के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत थाने में सूचित करे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!