कोर्ट परिसर में हंगामा: पुत्रवधू पर सास की जान लेने का आरोप, पुलिस ने बचाई जान!
घरेलू हिंसा के केस में तनाव, कोर्ट में हुई मारपीट; मुकदमा दर्ज
कैराना की अदालत में धमकी और हिंसा, पुलिस जांच में जुटी
शामली। कैराना कोर्ट परिसर में हुई एक घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत निवासी कुसुम देवी ने अपनी पुत्रवधू रूबी, उसके माता-पिता और भाई पर गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। यह घटना कोर्ट परिसर में घरेलू हिंसा से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान हुई बताई जा रही है।
कुसुम देवी के अनुसार, उनकी पुत्रवधू रूबी (निवासी गाँव कसेरवा कलां, थाना आदर्शमंडी) ने पहले ही कैराना कोर्ट में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दायर किया हुआ है। 11 दिसंबर 2024 को जब कुसुम अपने पति राजेंद्र और भाई सुरेंद्र के साथ कोर्ट में पेश होने आईं थीं, तभी कोर्ट रूम के बाहर रूबी ने उन पर हमला कर दिया।
घटना का विवरण:
कुसुम ने शिकायत में बताया कि रूबी ने कोर्ट परिसर में ही उनका गला दबाया, गाली-गलौच की और जान लेने की धमकी दी। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप करके उन्हें बचाया। कुसुम का आरोप है कि रूबी के साथ उसके माता-पिता और भाई ने भी उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की।
कोर्ट परिसर में स्थित पुलिस चौकी के जवानों ने तत्काल घटना को नियंत्रित किया और कुसुम की शिकायत पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार कैराना कोतवाली में मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
विपक्षी पक्ष का पहलू:
गौरतलब है कि रूबी ने पहले ही अपनी सास कुसुम देवी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दायर किया हुआ है। दोनों पक्षों के बीच तनाव लंबे समय से चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयानों और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अभियुक्तों के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट पेश की जाएगी। पुलिस मामले में गवाहों और सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
टिप्पणी: यह मामला पारिवारिक विवादों के गंभीर रूप लेने की ओर इशारा करता है। पुलिस और न्यायपालिका के समन्वय से ही ऐसे केसों में न्याय सुनिश्चित हो सकता है।