पति पर पत्नी और ससुरालियों का जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से घायल करने का आरोप
झूठे केस के बाद ससुराल पहुंचा पति, पत्नी-साले ने किया हमला
ससुराल में पति की पिटाई, डायल-112 की टीम ने बचाई जान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कैराना (शामली)। गांव बुटराड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, साले और साली पर गंभीर मारपीट व जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना बाबरी थानाक्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान की बताई जा रही है, जहां पीड़ित की सुसराल है।
मामले का पृष्ठभूमि:
आरोपी पक्ष के अनुसार, पीड़ित फरमान की पत्नी फातिमा ने पहले ही उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का एक मुकदमा दर्ज कर रखा था, जिसे फरमान ने “झूठा” बताया। इस मामले में 6 मार्च को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। हालांकि, फातिमा उसके बाद से भी अपने मायके में ही रुकी हुई थी।
हमले की घटना:
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार विगत सोमवार को शाम करीब 4:20 बजे फरमान अपनी पत्नी को लेने सुसराल पहुंचा। इस दौरान उसकी पत्नी फातिमा, साली आयसा और साले दीन मोहम्मद ने उस पर लाठी-डंडों और लात-मुक्कों से हमला कर दिया। फरमान ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने “जान से मारने की नीयत” से उसकी निर्मम पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और फरमान को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए भेजा। पीड़ित के बयान के आधार पर कोतवाली कैराना पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत महिला समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, घटना के सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।