IMG-20250407-WA0032

 

कैराना में सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को भावभीनी विदाई, मंदिर परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

शॉल, गीता-कुरान और प्रतीक चिन्ह से किया सम्मानित, शिक्षा अधिकारी ने की शिक्षकों की सराहना

बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में सेवानिवृत्त शिक्षकों का भव्य समारोह, जिला समन्वयकों ने दी बधाई

कैराना (शामली)। सोमवार को कस्बे के प्राचीन बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके की। इस दौरान सात शिक्षकों, एक शिक्षामित्र और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

शिक्षकों को मिला विशेष सम्मान

सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक सत्येंद्र कुमार, धर्मपाल सिंह, खलील अहमद, महबूब अली, विमला देवी, राजेश कुमार, शिक्षामित्र जमशेद अली और कर्मचारी राजपाल शर्मा को मंच पर बुलाकर शॉल, प्रतीक चिन्ह, छाता और धार्मिक ग्रंथ गीता व कुरान भेंट कर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इन शिक्षकों ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा समाज को शिक्षित करने में समर्पित किया। इनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।

अधिकारियों ने व्यक्त किए विचार

जिला समन्वयक अमित कुमार, राहुल कुमार, एसआरजी प्रवीण कुमार शर्मा और सुनील कुमार ने भी सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के संघर्षों और उनकी उपलब्धियों को याद किया। एसआरजी सचिन कुमार और गजानंद ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन करते हुए शिक्षकों के प्रति सामुदायिक आभार व्यक्त किया।

उपस्थिति में रहे गणमान्य लोग

इस अवसर पर गुलाब सिंह, संजय कुमार देशवाल, पीयूष कुच्छल, सूरज प्रताप सिंह, रश्मि रानी, पारुल त्यागी सहित सैकड़ों शिक्षक, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। आयोजन में धार्मिक एकता का संदेश देते हुए हिंदू और मुस्लिम शिक्षकों को समान रूप से सम्मानित किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।

समारोह के अंत में सभी अतिथियों और सेवानिवृत्त शिक्षकों ने मंदिर परिसर में सामूहिक फोटो खिंचवाकर इस ऐतिहासिक पल को स्थायी बनाया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!