पेट्रोल पम्प लूटने की धमकी के बाद पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज हुआ सबूत
चार युवकों का आतंक: पेट्रोल पम्प कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी, मालिक ने दर्ज कराई शिकायत
पुलिसकर्मी की मौजूदगी में भी नहीं रुके अभियुक्त, पेट्रोल पम्प मालिक ने मांगी सख्त कार्रवाई
कांधला (शामली)। शामली रोड स्थित रधुकुल फीलिंग स्टेशन के पेट्रोल पम्प मालिक ने चार युवकों पर लूट की साजिश और कर्मचारियों को जानलेवा धमकियां देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। गंगेरू निवासी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से गांव जसाला के अमित फौजी उर्फ बिल्लू, सचिन, शक्ति और तरुण उर्फ टैना समेत कुछ अन्य साथी पेट्रोल पम्प पर अवारा गतिविधियां अंजाम दे रहे हैं।
धमकियों का सिलसिला:
संजीव कुमार के मुताबिक, आरोपी युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे चुकाने से इनकार करते हैं और सेल्समैन के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज करते हैं। रविवार शाम 4 बजे जब यह गुट फिर पेट्रोल पम्प पर पहुंचा और जबरन पेट्रोल लेने लगा, तो सेल्समैन के मना करने पर उन्होंने “पेट्रोल पम्प लूट लेंगे” और “कर्मचारियों को जान से मार देंगे” जैसी धमकियां दीं। मैनेजर अंकुश ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने।
पुलिस की मौजूदगी में भी धौंस:
घटना की सूचना मिलते ही खंद्रावली पुलिस चौकी से सिपाही दीपक मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सामने भी कर्मचारियों को धमकाना जारी रखा। पेट्रोल पम्प मालिक ने घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई।
पुलिस का रुख:
पुलिस ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए जांच शुरू कर दी है। एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
यह घटना स्थानीय व्यवसायियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।