
नगर निगम का सख्त अभियान: देहरादून चौक से डीएम आवास तक अतिक्रमण हटाए, सामान जब्त
सड़क पर सामान रखने वालों को चेतावनी: अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माने के साथ जब्त होगा सामान
निगम अधिकारियों की टीम ने चलाया अतिक्रमण उन्मूलन अभियान, 20 से अधिक दुकानों से हटवाई अवैध संरचनाएं
सहारनपुर। 5 अप्रैल। नगर निगम के अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते ने गुरुवार को देहरादून चौक से जिलाधिकारी (डीएम) आवास तक चलाए गए विशेष अभियान में सड़कों पर कब्जा जमाए दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में दो दर्जन से अधिक दुकानों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए और सड़क पर रखे गए होर्डिंग, बोर्ड व सब्जी की करीट समेत कई सामान जब्त किए गए।
अतिक्रमण हटाने के साथ जुर्माना भी
प्रवर्तन दल ने अवैध रूप से सड़क किनारे सामान रखकर व्यापार कर रहे दुकानदारों को न केवल चेतावनी दी, बल्कि तीन दुकानों से ₹1,700 का जुर्माना भी वसूला गया। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सामान जब्त करने के अलावा भारी आर्थिक दंड का प्रावधान रहेगा।
“आगे से सख्ती होगी”
निगम टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सार्वजनिक सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण नहीं किया जाए। राजस्व निरीक्षक अशोक राणा ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। पहली बार में चेतावनी दी जा रही है, लेकिन दोबारा ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई और कड़ी होगी।
अधिकारियों की टीम रही मौजूद
इस कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक अशोक राणा, अवर अभियंता मदन सिंह और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच.बी. गुरुंग के नेतृत्व में निगम की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। अभियान के दौरान सड़कों को अतिक्रमण-मुक्त करने के लिए प्रवर्तन दल के जवानों ने दुकानदारों से सहयोग की अपील भी की।
नगर निगम का यह कदम नगर की सड़कों को अवैध कब्जों से मुक्त करने और यातायात सुगमता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। अधिकारियों ने आम नागरिकों से भी अतिक्रमण न करने की अपील की है।