कैराना के मुख्य बाजारों में बुधवार को सायं 6 बजे तक रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
विद्युत लाइन दुरुस्तीकरण के चलते कैराना के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
देवी मंदिर बिजलीघर के तहत कोतवाली फीडर पर कार्य से प्रभावित होंगे कैराना के यह क्षेत्र
कैराना (संवाददाता): नगर के मुख्य बाजारों में बुधवार को विद्युत आपूर्ति में व्यवधान रहेगा। विद्युत विभाग द्वारा देवी मंदिर बिजलीघर के तहत कोतवाली फीडर पर पुराने बिजलीघर के नजदीक स्थित ट्रांसफार्मर की लाइनों के दुरुस्तीकरण का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते संबंधित इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
एसडीओ कैराना अमित गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत पुराने बिजलीघर के पास रखे दो नंबर चार सौ किलोवाट के ट्रांसफार्मर की विद्युत लाइनों को बदला जाएगा। साथ ही, मूलचंद उर्फ मूला पंसारी के स्थान से निर्मल चौराहे तक की एलटी लाइन का नवीनीकरण कार्य भी पूरा किया जाएगा। यह कार्य नियमित रखरखाव और आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
प्रभावित क्षेत्र:
इस दौरान पुराना बाजार, बेगमपुरा, चोक बाजार, जोड़वा कुआं और निर्मल चौराहा सहित आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि में विद्युत उपकरणों के उपयोग में सावधानी बरतें और आवश्यकतानुसार बैकअप व्यवस्था सुनिश्चित करें।
समयसीमा और सहयोग:
एसडीओ गुप्ता ने कहा कि विभाग की टीम कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का प्रयास करेगी, ताकि नागरिकों को दीर्घकालिक परेशानी न हो। उन्होंने आम जनता से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कार्य में सहयोग की अपील की।
विद्युत विभाग का यह कदम न केवल लाइनों की क्षमता बढ़ाएगा, बल्कि भविष्य में होने वाली तकनीकी समस्याओं को भी कम करेगा। नागरिकों