
एलम में पूर्व सैनिक के घर अज्ञात चोरों ने बोला धावा, लाखों की नगदी व जेवरात किए चोरी
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में एक पूर्व सैनिक के घर पर अज्ञात चोरों ने दावा बोलकर 3 लाख रुपए की नगदी व लाखों की कीमत के जेवरात चोरी कर लिए…चोरों ने घटना को अंजाम देते वक्त पूरे मकान के उन सभी कमरों के बाहर से दरवाजे बंद कर दिए, जिन कमरों के अंदर पूर्व सैनिक व उनका परिवार सोया हुआ था। पीड़ित सैनिक ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है।

कस्बा एलम के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी पूर्व सैनिक महिपाल सिंह पुत्र दरियाव सिंह के घर शुक्रवार की अल-सुबह अज्ञात चोरों ने दावा बोलकर 3 लाख रुपये की नगदी व लाखों की कीमत के सोने में चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरो को घर की इतनी सटीक जानकारी थी कि मकान के जिन-जिन कमरों में पूर्व सैनिक व उसके परिजन सोए हुए थे, उन सभी के दरवाजे बाहर से लोक कर दिए। सुबह उठने पर पूर्व सैनिक को जब पता चला तो, उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। पूर्व सैनिक के घर पर चोरी की सूचना पर बड़ी संख्या में नागरिक सैनिक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार का ढांढस बधाया। पूर्व सैनिक ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पूर्व सैनिक महिपाल ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है।