IMG-20250327-WA0032

 

सेंट मैरिज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह, भाजपा नेता शीतल विश्नोई रहीं मुख्य अतिथि

मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से किया गया सम्मानित, स्कूल-अभिभावक साझेदारी पर जोर

प्रिंसिपल सुषमा बजाज और डायरेक्टर सौरभ बजाज ने किया गणमान्य अतिथियों का स्वागत

सहारनपुर: सेंट मैरिज स्कूल, चिलकाना रोड के प्रांगण में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह की शोभा बढ़ाते हुए भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बच्चों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए।

मुख्य अतिथि शीतल विश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा और संस्कार बच्चों के भविष्य की नींव हैं। स्कूल प्रशासन और अभिभावकों की साझेदारी ही बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकती है। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों से निरंतर मेहनत करने का आह्वान किया।

समारोह में स्कूल प्रिंसिपल सुषमा बजाज और डायरेक्टर सौरभ बजाज व अनु बजाज ने अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। प्रिंसिपल सुषमा बजाज ने कहा कि यह समारोह छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का प्रतीक है। हमें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गर्व होता है।

इस दौरान मानवेंद्र भारद्वाज, कोऑर्डिनेटर रहमान, सीमा गुम्बर, प्रतीक खुराना, तेजेंदर कौर, एडवोकेट अमजद अली, ख्वाजा अफनान, सुरैया कौसर, शिल्पा कोहली, पारुल जैन, मनीष जैन, मुजाहिद नदीम और गगनदीप सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटकों के साथ हुआ। स्कूल प्रबंधन ने सभी अतिथियों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!