IMG-20250326-WA0023

 

ग्रामीणांचल के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे बैंकिंग सेवाओं का लाभ:भारद्वाज

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के चेयरमैन संजीव भारद्वाज ने तहसील क्षेत्र के गांव यूसुफपुर उर्फ चौतरा में वर्चुअल माध्यम से किया किया नई शाखा का उद्घाटन

कैराना। बुधवार को यमुना खादर क्षेत्र में स्थित तहसील क्षेत्र के गांव यूसुफपुर उर्फ चौतरा में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन संस्था के चेयरमैन संजीव भारद्वाज द्वारा मुजफ्फरनगर के रोहाना से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल माध्यम से किया गया। उन्होंने बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर जोर देते हुए नए ग्राहकों को एटीएम, चेकबुक, मोबाइल बैंकिंग और अन्य डिजिटल सेवाओं से परिचित कराया। चेयरमैन ने लोगो को बैंकिंग सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नए ऋण खाता धारकों को ऋण राशि तथा केयर स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मृतक आश्रितों को बीमा राशि के चेक भी वितरित किए गए। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक यूसुफ़ ख़ान की कार्यशैली की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि उनके नेतृत्व में मुज़फ्फरनगर क्षेत्र में नई शाखाओं के माध्यम से बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। चेयरमैन ने बैंक की पर्यावरणीय जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पहले सोलर ज्योति स्तंभ का शुभारंभ भी किया। यह पहल बैंक की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक यूसुफ़ ख़ान ने बैंक की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की और ग्राहकों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जनमानस को समर्पित इस शाखा रूपी पौधे को क्षेत्र के लोगो के स्नेह और सहयोग से सींचकर एक फलदार वृक्ष बनाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक(डीआरएम) अभिलेख सिंह, रोहाना शुगर मिल महाप्रबंधक लोकेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख धनप्रकाश, सुनील बालियान, इर्तजा हुसैन जैदी, मनुकुश चौहान, मालती देवी समेत बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके अलावा, बुधवार को ही मुज़फ्फरनगर सर्किल के अंतर्गत रोहाना व चिलकाना सुल्तानपुर(सहारनपुर) में भी प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की नई शाखाओं का उद्घाटन किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!