IMG-20250324-WA0021

 

वार्षिक परीक्षा का परिणाम पाकर खिले बच्चों के चेहरे

सहरानपुर। सरस्वती पब्लिक स्कूल सौराना का वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा के साथ प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह का वितरण स्कूल के प्रबन्धक विनेश कुमार त्यागी व प्रधानाचार्या अल्पना चौधरी द्वारा किया गया| इस दौरान प्रबन्धक विनेश कुमार त्यागी ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र/छात्राओ को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देते हुए कहा कि शिक्षा देश व समाज के विकास की कुंजी है| भारतीय संस्कृति के अनुसार बच्चो को ढालना शिक्षको की पहली प्राथमिकता होती है|

सभी कक्षाओ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र/छात्राओ को सम्मानित किया गया।

स्कूल में नर्सरी ‘ए’ में रेशव प्रथम, नक्ष द्वितीय, आरोही तृतीय, नर्सरी ‘बी’ में शानवी प्रथम, दीप्ति बघेल द्वितीय, यक्षित यादव तृतीय, एल.के.जी ‘ए’ में दिव्यांशी प्रथम, खुशी द्वितीय, सृष्टि तृतीय, एल.के.जी ‘बी’ में गाय्यु त्यागी प्रथम, शाबा द्वितीय, नक्ष मिश्रा तृतीय, यू.के.जी ‘ए’ में मानवी प्रथम, सार्थक द्वितीय, अंश वर्मा तृतीय, यू.के.जी ‘बी’ में आरोही प्रथम, धैर्य द्वितीय, कशिश तृतीय, कक्षा एक ‘ए’ में मिस्टी प्रथम, हरमन द्वितीय, फातिमा तृतीय, कक्षा एक ‘बी’ में अब्दुल वह्दुद प्रथम, शिवांक द्वितीय, अभिराज व कुनाल तृतीय, कक्षा दो ‘ए’ में नव्या प्रथम, एंजेल द्वितीय, अनिष्ठा तृतीय, कक्षा दो ‘बी’ में उमर प्रथम, उवेश द्वितीय, कार्तिक तृतीय, कक्षा तीन ‘ए’ में शिफा प्रथम, संस्कृति द्वितीय, हरप्रीत तृतीय, कक्षा तीन ‘बी’ में फरहान प्रथम, वंश द्वितीय, रियांशु तृतीय, कक्षा चार में पलक प्रथम, तन्नु द्वितीय, राधिका तृतीय, कक्षा पांच में वर्तिका प्रथम, मौ. साकिब द्वितीय, अंशराज शर्मा तृतीय, कक्षा छ: में आलिया प्रथम, बुशरा द्वितीय, सफिया तृतीय, कक्षा सात में प्रेरणा कश्यप, हिना प्रथम, आकाश द्वितीय, नव्या तृतीय, कक्षा आठ में वंश धीमान प्रथम, वानिया द्वितीय, प्रेरणा तृतीय, कक्षा नौ में सिमरन त्यागी प्रथम, अंश धीमान द्वितीय, मानसी त्यागी तृतीय स्थान प्राप्त किया|

विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्पना चौधरी ने सभी स्थान प्राप्त बच्चो को बधाई दी व अन्य सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया| कार्यक्रम का संचालन सुरेशचन्द शर्मा ने किया| कार्यक्रम में परीक्षा इंचार्ज रमनदीप कौर, अनुज शर्मा, हिमांशु त्यागी, शिवानी चौधरी, शिवानी त्यागी, रीतु, गौरी, जागृति, बबीता, प्रतिभा गुप्ता, अल्ही, तस्मिया, बुशरा, अंजू, पूजा सोनी, सोनाली, रुबीना व रूबी त्यागी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी| इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों भी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!