
गंगोह में गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह: मेधावी छात्रों को मिला सम्मान
सहारनपुर। गंगोह। गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज, महंगी का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मेधावी छात्रों के सम्मान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 6 के छात्र अमित वत्स और कक्षा 12 की छात्रा सिया चौहान को वार्षिक सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य स. कुलदीप सिंह, प्रबंधक गुरुदेव सिंह, स. अनूप सिंह और चौ. महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा और संस्कृति के समन्वय पर जोर दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, भाषण और नाटकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नूपुर चौहान, प्रतिष्ठा सैनी, सिद्धांत सैनी और मुस्कान खातून ने विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम में शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मेहंदी डिजाइन, दीया सज्जा, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता, गायन, नृत्य और वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
संचालन और आभार
कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य रामकुमार वर्मा, सिमरनजीत कौर, रेनिश और नैंसी ने सहज ढंग से किया। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक मेघराज सैनी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम हैं।
इस अवसर पर शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। विद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे।