
अज्ञात वाहन की चपेट आने से युवक की दर्दनाक मौत
कांधला अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।
शनिवार की देर रात्रि शामली निवासी दीपक पुत्र ओमकार अपनी बाइक से सवार होकर बडौत की तरफ से शामली लौट रहा था। दीपक जैसे ही एलम बाइपास पर पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सडक के बीचों बीच पडा देख वहां से गुजर रहे राहगीर उसे अपनी कार से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। जहां रविवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।