पुरस्कृत संदीप इंसा

 

वरिष्ठ पत्रकार संदीप इंसा को ‘दैनिक सच कहूँ’ का प्रथम पुरस्कार, माता के प्रति समर्पित किया सम्मान

विगत शनिवार को राष्ट्रीय समाचार-पत्र ‘दैनिक सच कहूँ’ के सिरसा स्थित मुख्यालय में वर्ष 2025 का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष संदीप इंसा को वर्ष 2024 में अख़बार के दिल्ली संस्करण के लिए लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘प्रथम स्थान’ पुरस्कार से नवाजा गया।

 

भावुक पल: माता के चरणों में समर्पित किया सम्मान

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद साथियों के साथ इस ख़ुशी को बांटते हुए संदीप इंसा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मैं अपनी माँ के पवित्र चरणों में समर्पित करता हूँ, हालांकि दुनिया की कोई भी उपाधि या पुरस्कार, जीवन में माता-पिता के रिक्त स्थान को भर नहीं सकते। गौरतलब है कि पिछले महीने उनकी माता जी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उन्होंने अपने साथियों से खुशियों के पल साझा करते हुए मातृशक्ति के प्रति गहरा आभार और संवेदना व्यक्त की।

पत्रकारिता में एक ऊर्जावान हस्ताक्षर

संदीप इंसा को उनकी समाजसेवी और राष्ट्रहित में समर्पित पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। यह उनकी दूसरी बड़ी उपलब्धि है। वर्ष 2023 में भी ‘सच कहूँ’ वेब पोर्टल के लिए लेखन में योगदान पर उन्हें देशभर में प्रथम स्थान मिल चुका है। उनके लेखों में सामाजिक मुद्दों, ग्रामीण विकास और राष्ट्रीय एकता की अलख स्पष्ट झलकती है।

समारोह में उमड़े पत्रकारिता जगत के सिपाही 

कार्यक्रम में देशभर के वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ‘दैनिक सच कहूँ’ के संपादकीय मंडल ने संदीप के योगदान को “पत्रकारिता की मूल भावना का प्रतिबिंब” बताया। समारोह में अन्य पत्रकारों को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।

समाज के प्रति ज़िम्मेदारी का संकल्प

संदीप इंसा ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है। मैं इस ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। उन्होंने युवा पत्रकारों से सत्यनिष्ठा और नैतिकता के साथ काम करने का आह्वान भी किया।

इस पुरस्कार के साथ ही संदीप इंसा के समर्पण और मेहनत को एक नया मंच मिला है, जो उनकी पत्रकारिता को और प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!