अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का थाना नगर बस्ती में औचक निरीक्षण, लापरवाही पर दिखाई सख़्ती। रमज़ान और ईद को लेकर विशेष तैयारी
बस्ती। जनपद बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने शुक्रवार रात्रि थाना नगर बस्ती का अचानक निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा दिया। एएसपी के आगमन की सूचना मिलते ही थाना स्टाफ सतर्क हो गया, और सभी अपनी व्यवस्था संभालते नज़र आए जबकि ओपी सिंह ने थाने की हर गतिविधि की गहन जांच की और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
तेज़-तर्रार एवं ऊर्जावान एएसपी ओपी सिंह ने थाने के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों का मुआयना किया। इस दौरान जनसुनवाई डेस्क, आगंतुक कक्ष, शस्त्र रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, हिस्ट्री शीट रजिस्टर और लंबित विवेचनाओं की प्रगति पर नज़र डाली गई। साथ ही, सीसीटीवीएनएस सिस्टम की कार्यप्रणाली, थाना मेस के खान-पान और परिसर की साफ-सफाई का भी जायज़ा लिया गया। एएसपी ने थाना प्रभारी को रात्रि गश्त तेज करने और वांछित अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं!
ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि संवेदनशील स्थानों पर तैनाती सुनिश्चित की जाए और कानून-व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्तव्यों में कोताही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख़्त कदम उठाए जाएंगे।
रमज़ान और ईद को लेकर विशेष तैयारी
एएसपी ने रमज़ान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आगामी अलविदा जुमा व ईद के लिए विस्तृत योजना साझा की। उन्होंने धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने तथा निगरानी बढ़ाने पर ज़ोर दिया। साथ ही, सामुदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए संवेदनशीलता से काम करने का निर्देश दिया।

थाना प्रभारी को निर्देश
निरीक्षण के दौरान, थाना प्रभारी को रात्रिकालीन गश्त की गुणवत्ता सुधारने, अपराध नियंत्रण में तेज़ी लाने और जनता की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा गया। एएसपी ने दस्तावेजीकरण की गुणवत्ता पर भी ध्यान केंद्रित किया और सुनिश्चित किया कि सभी रजिस्टर अद्यतन हों।

सख़्ती के साथ संवेदनशीलता पर ज़ोर
ओपी सिंह के इस औचक निरीक्षण से पुलिस अमले में अनुशासन का संदेश गया है। उनके इस तरह अचानक निरीक्षण को जनपद में कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। रमज़ान और ईद जैसे पर्वों पर शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की तैयारियां अब और सक्रिय होंगी।
