बेहट में हुई निर्मम हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार।
मामा भांजे ने किया कत्ल, कत्ल की वजह बनी पत्नी के आचरण पर उंगली उठाना
सहारनपुर । थाना बेहट क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रक्तरंजित कपड़े और हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद की है।
17-18 मार्च 2025 की रात सरस्वती विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जांच के दौरान मृतक की पहचान सतीश पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला माजरी, कस्बा बेहट के रूप में हुई। मृतक के सिर पर ईंटों से वार कर उसे बेरहमी से कुचल दिया गया था।
हत्या की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी बेहट के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या में शामिल दो अभियुक्तों भूपेंद्र पुत्र ताराचंद (मोहल्ला माजरी, बेहट) और पप्पू पुत्र जहारू (ग्राम रीढ़ी मलकपुर, रामपुर मनिहारन)—को 19 मार्च को गिरफ्तार किया।