
दबंगों ने खेत में काम कर रहे युवक व उसकी मां पर किया हमला, पुलिस जांच में जुटी
शामली। भानेड़ा (कांधला)। गांव भानेड़ा निवासी एक युवक और उसकी मां पर पड़ोसियों ने खेत में काम के दौरान लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में मां-बेटे को गंभीर चोटें आईं। पीड़ितों ने थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, गांव भानेड़ा की रहने वाली उषा (45 वर्ष) और उनके बेटे आशीष (22 वर्ष) बुधवार को अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के कुछ लोग हाथों में लाठी, डंडे और धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। उषा ने बताया कि जब उन्होंने और आशीष ने विरोध किया, तो आरोपियों ने दोनों पर निर्ममतापूर्वक हमला शुरू कर दिया। हमलावरों ने आशीष के सिर और पीठ पर डंडे से वार किए, जबकि उषा को धक्का देकर गिरा दिया।
“जान से मारने की दी धमकी”
पीड़ितों के अनुसार, हमले के बाद आरोपियों ने मौके पर कार्रवाई करने पर “जान से मार देने” की धमकी देकर फरार हो गए। घायल अवस्था में उषा और आशीष थाना पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों के नाम से तहरीर दाखिल कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमले में इस्तेमाल हथियारों और घटना के कारणों की जांच चल रही है। संभावित आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
गांव में तनाव की स्थिति
इस घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद या जमीन को लेकर झगड़ा इस हमले की वजह हो सकता है, हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
पुलिस ने घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं और गवाहों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई का दबाव स्थानीय नेताओं और समुदाय की ओर से भी बन रहा है।