FB_IMG_1741203507543

 

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नें 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। खासकर महिलाओं और युवतियों को अपने पक्ष में करने के लिए उन्होंने ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लॉन्च करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में सीधे आर्थिक सहायता देने, युवतियों को मोबाइल और मेधावी छात्राओं को लैपटॉप देनें का वादा किया गया है।

अखिलेश यादव नें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने महिलाओं के उत्थान और आर्थिक समृद्धि को लेकर अपनी योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना समाजवादी पार्टी का प्रमुख लक्ष्य रहेगा। इसके लिए ‘पीडीए पाठशाला’ नामक योजना शुरू करने का भी प्रस्ताव है, जो महिलाओं के हुनर को निखारने और उन्हें रोजगार से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगी।

अखिलेश यादव नें भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि अगर इस भ्रष्टाचार को आधा भी कम कर दिया जाए, तो राज्य की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो सकती है। उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को भी बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि सपा सरकार बनने पर सभी वादों को पूरी तरह लागू किया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे पहले किया गया था।

महिलाओं के लिए बड़े वादे

समाजवादी पार्टी की नई योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में सीधी आर्थिक मदद दी जाएगी।

युवतियों को मोबाइल और प्रतिभाशाली छात्राओं को लैपटॉप दिए जाएंगे।

पीडीए पाठशाला’ के माध्यम से महिलाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!