FB_IMG_1741199115476

 

सहारनपुर । कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, समर्पित भावना और संगठन को मजबूती देने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले जनपद निवासी एवं विभिन्न राज्यों के प्रभारी रणधीर बेनीवाल को बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंप दी है। उनके साथ राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर का दायित्व सौंपा गया है। दोनों नेशनल कोऑर्डिनेटर सुश्री मायावती के दिशा निर्देशन में पूरे देश में संगठन का काम देखेंगे पार्टी सुप्रीमो सुश्री मायावती ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

रणधीर बेनीवाल की नियुक्ति को लेकर जनपद के बसपाइयों में खुशी और हर्ष की लहर है। नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए रणधीर बेनीवाल ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुश्री मायावती ने जो उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है, उसे पर वह हरसंभव कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी और साथियों के सहयोग से खरा उतरने का प्रयास करेंगे और बहुजन समाज पार्टी को अत्यधिक मजबूत बनाने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!