
झांसी, बुंदेलखंड में आयुष श्रीवास्तव का नया होली गाना “कमरिया हिल गई रे” छाया, सोशल मीडिया पर मचा धमाल!
झांसी। बुंदेलखंड। होली के रंगों के साथ-साथ अब यहां की सांस्कृतिक धरोहर को संगीत के माध्यम से उभारने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय निर्देशक व संगीतकार आयुष श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक नए बुंदेली गाने “कमरिया हिल गई रे” को तैयार किया है, जो होली के अवसर पर झांसीवासियों को समर्पित है। यह गाना अपने रिलीज से पहले ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है, जिससे इसकी चर्चा पूरे बुंदेलखंड में है।
गाने की खासियत और टीम की मेहनत
आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि इस गाने को तैयार करने में उनकी टीम को एक महीने का समय लगा। इसमें झांसी के पुरातात्विक स्थलों और स्थानीय संस्कृति को विशेष तौर पर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने झांसी को उच्च स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यह गाना बनाया है। इसमें शहर की ऐतिहासिक इमारतों और बुंदेली परंपराओं को शामिल किया गया है। गाने की शूटिंग में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ टीम के सदस्य सविता राजपूत, विक्रम सिंह, शिशुपाल पटेल, हुकम सिंह और दीपेंद्र सिंह ने बेहतरीन योगदान दिया है।
सोशल मीडिया पर धूम और झांसीवासियों का समर्थन
गाने का टीज़र सोशल मीडिया पर आते ही उसे ज़बरदस्त पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब चैनल @Ayushmusicclub2 पर इसके ऑफिशियल रिलीज का इंतज़ार किया जा रहा है। आयुष ने झांसी नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके प्यार ने हमें प्रेरित किया। हम भविष्य में भी ऐसे ही बुंदेली गाने लाते रहेंगे, जो हमारी संस्कृति को दुनिया के सामने रखेंगे।
होली पर होगा गाने का खुलकर स्वागत
होली के मौके पर इस गाने के धूम मचाने की उम्मीद की जा रही है। आयुष की टीम का कहना है कि यह गाना न केवल युवाओं बल्कि हर उम्र के लोगों को अपनी लय और बुंदेली अंदाज़ में बांधेगा। झांसी के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर टिप्पणियों में गाने की प्रशंसा करते हुए इसे “बुंदेलखंड का गर्व” बताया है।